मलाइका अरोड़ा की जीवनी

Malaika Arora biography

दोस्तों नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय अभिनेत्री मलाई का अरोड़ा के बारे में उनकी जीवनी के बारे में

दोस्तों मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 में मुंबई के चेंबूर में हुआ

और वह जब 11 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया उनकी मां का नाम जायस पोलिकार्प है जो मलयाली है

और उनके पिता का नाम अनिल अरोड़ा था जो कि एक पंजाबी थे और वह भारतीय बॉर्डर के पास फजीलका गांव से थे अनिल अरोड़ा ने मर्चेंट नेवी में काम किया

दोस्तों मलाइका की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुआ जो कि चेंबूर में स्थित है

उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज में किया

मलाइका अरोड़ा की शादी

मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान से शादी की उनका एक लड़का भी है जिसका नाम अरहाज है लेकिन 11 मई 2017 को मलाइका और अरबाज में तलाक हो गया और अब वह बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में है

मलाइका अरोड़ा धीरे धीरे मॉडलिंग की दुनिया में आ गई और कई विज्ञापन में दिखाई देने लगी फिर वह एल्बम सोंग गुर नाल इश्क मीठा और बॉलीवुड फिल्म दिल से के आइटम नंबर छैंया छैंया में नजर आई 2008 में उन्होंने पहला बड़ा रोल फिल्म ईएमआई मैं मिला जो की बॉक्स ऑफिस पर पिट गया

2010 में उन्होंने फिल्म दबंग का आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई किया इस फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पति अरबाज खान थे 12 मार्च 2011 को उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें 1235 प्रतियोगी थे जिन्होंने मुन्नी बदनाम हुई गाने पर परफॉर्म किया 2012 में भी वह बहुत तरह का काम की 2014 में उन्होंने कंफर्म किया कि वह फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर में कैमियो अपीरियंस करेगी

मलाइका अरोड़ा का टेलीविजन करियर

मलाइका टेलीविजन में नच बलिए शो में तीन जज में एक यह भी दिखाई दी और वह नच बलिए शो की जज भी रही इसके बाद जरा नच के दिखा झलक दिखला जा इन सभी शो में जज की भूमिका निभाई

मलाइका की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री के तौर पर

दिल से, बिच्छू, मां तुझे सलाम, कांटे, ईएमआई, हाउसफुल, हाउसफुल 2, हैप्पी न्यू ईयर

मलाइका अरोड़ा निर्माता के तौर पर

दबंग, दबंग 2, डौली की डोली

मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन

मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन बुधवार 11 सितंबर 2024 को हो गया जो की छत के ऊपर से गिरने से हुई और पुलिस अभी जांच पड़ताल में लगी हुई है