HomeCricket newsindia vs australia 2nd test match

india vs australia 2nd test match

Table of Contents

दूसरे टेस्ट मैच में भारत पर ऑस्ट्रेलिया पड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति बहुत खराब रही दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मैदान पर उतरे kl राहुल और यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन खूब खराब रहा यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही जीरो रन पर आउट हो गए स्टार्क ने उन्हें पहले ही गेंद पर आउट कर दिया इसके बाद केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर paye केएल राहुल ने 64 गेंद में मात्र 37 रन बनाकर आउट हो गए वह भी stark के गेंद पर ind vs aus 2nd test इसके बाद मैदान पर शुभ्मन गिल आए सुमन गिल ने भी रोटी-धोते 31 रन बनाए और वह भी बहुत जल्दी आउट हो गए इसके बाद मैदान पर विराट कोहली आए जो की दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन दूसरे टेस्ट में भी विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे विराट कोहली मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आया ऋषभ पंत ने मात्र 21 रन का योगदान दिया और मैदान से चलते बने भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए ind vs aus 2nd test इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी मैदान पर उतरे और वह थोड़ा ठहर कर संभाल कर खेले और उन्होंने 54 गेंद में 42 रन का योगदान दिया ind vs aus 2nd test

IND vs AUS 2nd test

जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे

अश्विन भी मात्र 22 रन बनाकर चले गए इसके बाद हर्षित राणा जीरो रन पर आउट हो गए दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जीरो रन पर आउट हो गए इसके बाद मोहम्मद सिराज ने थोड़ा सा जोर लगाया और चार रन बनाकर वह भी आउट हो गए इस तरह से भारत पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाया गेंदबाजी में michil stark 6 विकेट झटके पेट का मिक्स ने भी दो विकेट झटके boland भी दो विकेट झटके इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तरफ से परी की शुरुआत हुई ऑस्ट्रेलिया के तरफ से trevi हेड ने सबसे अच्छी पारी खेली और 140 रन का योगदान दिया उनके साथ labhunge ने 64 रन की पारी खेल इस तरह से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 337 रन का स्कोर खड़ा कर दिया पहली पारी में बुमराह चार विकेट लिए मोहम्मद सिराज 4 विकेट लिए बाकी को एक-एक विकेट मिला इसके बाद दूसरे दिन फिर भारत की बैटिंग चालू हुई फिर यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने उतरे साथ में केएल राहुल थे इस बार यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए और आउट हो गए केएल राहुल मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद सुमन गिल ने 28 रन की पारी खेल इसके बाद विराट कोहली 11 रन बनाए और फिर से वह फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हुए नीतीश कुमार रेड्डी दूसरे पारी में भी 42 रन बना पाए रोहित शर्मा मात्र 6 रन बनाए हर्षित राणा जीरो रन आर अश्विन साथ रन बुमराह दो रन मोहम्मद सिराज साथ रन की पारी खेली इस तरह से भारत दूसरी पारी में 10 विकेट पर 175 रन ही बन सका ind vs aus test और इस तरह से भारत दूसरा टेस्ट मैच हार गया इस तरह से पहले टेस्ट मैच भारत जीता था और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है अब यह मैच एक-एक के बराबरी से चल रहा है अब अगला मैच में समझ में आएगा कि कौन सा टीम विनर होने वाला है और कौन सा सीरीज को जीतने वाला है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments