दोस्तो नमस्कार आसा करते हैं की आप सभी अच्छे होंगे दोस्तो आज आपके लिए बहुत बड़ी ख़बर लेकर आया हूं जी हां दोस्तो आज की ख़बर है cancer vaccine को लेकर जो कि आने वाले समय मे सभी को इससे निजात मिलेगी जैसा कि आप सभी जानते है कि cancer पुरे देश में बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है और इसके इलाज में आदमी बिक जाता है और शरीर भी खराब हो जाता है cancer मरीज में पहले वाला वो सकती नही रहती जो cancer होने से पहले हुआ करता था cancer एक एसा बीमारी है की जिसके परिवार में ये बीमारी हो जाती है उसकी रातों की नींद और दिन का चैन खत्म हो जाती है उसके घर के परिवार cancer का नाम सुनते ही रोने लगते हैं और पुरा परिवार चिंता में डूब जाता है परिवार को पहले से लगने लगता है कि अब ये बचेगा की नही और दूसरी ओर जो cancer पसेंट है वो सुन हो जाता है और उसे भी लगता है कि पता नहीं अब मै बच पाऊंगा की नही मगर परीवार वाला पुरा साथ देते है तो दोस्तों इसी चिंता को दूर करने के लिए रूस ने एक cancer vaccine का निर्माण कर दिया है जिससे मरीज बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे तो चलिए जानते है रूसी cancer vaccine के बारे मे।
2025 में रूस का cancer vaccine होगा लॉन्च
रूस के स्वास्थ मंत्रालय ने ये ऐलान किया की उसने cancer के खिलाफ एक टीका बना लिया है जिसे 2025 में रूस के cancer pasent को फ्री में टीका लगना शुरू होगा यह समाचार रूस के एजेंसी tass ने दी जो कि रूस की रेडियो चैनल है।
रूस के वैज्ञानिक एजेंसी डॉक्टर ने बताया कि सबसे पहले कैंसर रोगी में से केंसर के सेल्स लिए जाते है इसके बाद वैज्ञानिक इस ट्यूमर के जीन के सिकवेनसिंग करते है इसके जरिए से cancer cell में बने प्रोटीन की पहचान होती है प्रोटीन की पहचान हो जाने के बाद mRNA वैक्सीन बनाई जाती है। R को लगने वाली cancer vaccine शरीर को T सेल बनाने को बोलती है।
48 से 60 घंटा में होगा वैक्सीन का असर
ये T सेल्स कैंसर पर हमला करती है और उसे मार देती है और कैंसर खत्म हो जाता है इसके बाद इंसानी शरीर ट्यूमर सेल्स को पहचाने लगता है और फीर cancer दुबारा नहीं आता। रूस सरकार ने दावा किया है की 2025 में रूस के सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन लग जाएगा जो लोग कैंसर रोग से पीड़ित है पूरे रूस में वैक्सीन लग जाने के बाद फिर रूस दूसरे देशों में वैक्सीन को भेजेगा रूस को देखते हुए मोदी सरकार ने भी यह फैसला लिया है कि जल्द से जल्द रूस के वैक्सीन को भारत में लाया जाए या तो रूस के वैक्सीन से भी ज्यादा पावरफुल वैक्सीन भारत में बनाया जाए भारत के डॉक्टर यह बता रहे हैं कि भारत भी रस जैसा वैक्सीन बन सकता इस वैक्सीन के ऊपर काम करना होगा तब भारत भी इस वैक्सीन को बना लेगा अगर 2025 में वैक्सीन का खोज हो जाता है तो यह बहुत बड़ा रोग से लड़ने का औजार मिल जाएगा और इस रोग को गरीब हो या अमीर सभी लोग आसानी से कैंसर को हर पाएंगे क्योंकि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है इसको हो जाने के बाद यह जल्दी से जाता नहीं है और अगर चला भी जाता है तो आ जाने का डर रहता है इसीलिए इस रोग से सभी लोग बहुत घबराते हैं लेकिन वैक्सीन आ जाने से सभी को राहत मिलने वाली रूस के सरकार ने बताया है कि इस वैक्सीन का कीमत लगभग ढाई लाख पढ़ने वाला है ठीक है जहां पर लोग 20 लाख 15 लाख रुपया खर्च करते हैं वहां पर अगर ढाई लाख के एक वैक्सीन से कम हो जाएगा तो इससे और क्या बढ़िया है और साथ में कीमो का भी तो सिस्टम हट जाएगा वैक्सीन आ जाने से कैंसर रोग से हर साल करीब 14 लाख प्रभावित हो रहे हैं जो की एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बन जा रहा है और सबसे बड़ा चिंता भारत देश को है क्योंकि भारत बहुत बड़ी आबादी वाला देश है।