भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में पहले दिन और दुसरे दिन मे भारत की पारी 376 रन पर समाप्त हुई तो वहीं पर रविंद्र चंद्र अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया । India vs Bangladesh test भारतीय टीम के तरफ पहली पारी में रोहित शर्मा 19 गेंद में 6 रन बनाए तो वही शुभमन गिल आठ गेंद में जीरो रन बनाए तो वहीं पर यशस्वी जयसवाल 118 गेंद में 56 रन की पारी खेली 9 चौकों की मदद से विराट कोहली भी कुछ नहीं कर पाए उन्होंने 6 गेंद खेल कर 6 रन बनाएं ऋषभ पंत 52 गेंद में 39 रन बनाए तो वही केएल राहुल 52 गेंद में 16 रन की पारी खेली India vs Bangladesh test
आश्विन और जड़ेजा
इसके बाद रविंद्र चंद्र अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन बनाए तो वहीं दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने भी 124 गेंद में 86 रन बनाए इस तरह से भारत की पारी समाप्त होने तक भारत ने 376 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए
India vs Bangladesh test
अब लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और 149 रन बनाकर वह ऑल आउट हो गए बांग्लादेश ने दूसरे दिन 10 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन ही बनाएं
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और चार विकेट झटक ली मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट झटके इसके बाद आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट झटके और बांग्लादेश की पारी को समाप्त कर दिया
भारत बनाम बंग्लादेश
इसके बाद फीर भारत की पारी की शुरुआत हुई रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फीर से फ्लॉप हो गए यशस्वी जयसवाल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए,india vs bangladesh test इसके बाद सुभमन गिल का जादू चला और दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया उन्होंने 176 गेंदों में 119 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे इसके बाद दूसरे बल्लेबाज के रूप में रिसब पंत आए उन्होंने भी शानदार शतक लगाया उन्होंने 128 गेंद में 109 रन की पारी खेली वो भी 13 चौके और 4 छक्के की मदद से ollovar.birubabu.com
भारत की पारी समाप्त
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी ।
पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे वहीं बांग्लादेश में अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे इस तरह से भारत को 227 रन की बढ़त मिली थी पूरा स्कोर मिलाकर भारत की कुल बढ़त 514 रन की हो गई इस तरह से बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला
और इस लक्षय का पीछा करते हुए बंग्लादेश ने दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई इसमें रविन्द्र चंद आश्विन ने कहर बरपाया और बांग्लादेश की 6 विकेट झटक ली इस तरह से भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले में 280 रन से हराकर 2 मैचो की सीरीज में 1.0 की बड़त हासिल कर ली।india vs bangladesh test अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा आपको एक बात और बता दूं की बांग्लादेश बहुत कॉन्फिडेंस के साथ भारत को हराने के लिए आया था क्योंकि उसने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के जमीन पर टेस्ट सीरीज में दो जीरो से हराया था मगर वह भूल गए कि यह पाकिस्तान नहीं है यह भारत है भारत में एक से एक बल्लेबाज और एक से एक गेंदबाज हैं india vs bangladesh test जो दुनिया में नाम करते हैं भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निराश किया अब इस तरह से बांग्लादेश अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है हालांकि टीम के पास अभी एक और मौका है जो 27 सितंबर से होने वाला है भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट
इसके बाद t20 मैच भी होना है ollovar.birubabu.com