Tulsi ke faydey
कार्तिक कि महीने में प्रतिदिन सुबह दो-तीन तुलसी की पत्तियां खाली पेट में चबाकर खाने से पूरा साल में कोई भी प्रकार का रोग नहीं होता
तुलसी के पास बैठने से या खड़े होने से मानसिक एकाग्रता मिलती है। सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण के समय पीने की पानी में तुलसी का पत्ता रखने से दोष खतम हो जाता है तुलसी आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है तुलसी के पास दीप जलाने से मन को शांति मिलती है तुलसी की पत्तियों को अगर नहाने के पानी में डालकर थोड़े देर छोड़ दें फिर उस पानी से नहा लें किसी भी तरह का चर्म रोग हो ठीक हो जाएगा। पीने के पानी में तुलसी की पत्तियां डालने से पेट की कोई भी रोग नहीं होगी। तुलसी का माला पहनने से शरीर हमेशा निरोगी एवम स्वस्थ रहता है। तुलसी के पत्ते को चबाने से दातों की सफाई होती है दांत मजबूत होते हैं और दातों की आयु बढ़ती है। तुलसी के बीज को रात में पानी में भिगो कर रख दें सुबह तक वो फुल कर बड़ा हो जाएगा अब इसे खाले इससे आपको फायदा ये होगा की अगर आपका पेट में कीड़े हैं तो वो मर जायेगा अगर नाइट फोल होता है या शीघ्र पतन का शिकायत है तो ये धीरे धीरे ठीक होना शुरू हो जाएगा। और पेट की गर्मी भी शांत हो जायेगी तो साथियों तुलसी हमारे जीवन में बहुत काम आने वाली पौधा है इसका इस्तमाल जरूर करें और हां एक तुलसी का पेड़ अपने घर आंगन में जरुर लगाएं जिससे की आपके घर का वातावरण सुद्ध रहे तो चलिए हमे दीजिए इजाजत हम फिर मिलेंगे एक नए पोस्ट के साथ तो इसी के साथ आप सभी का धन्यवाद
तुलसी बीज
Tulsi ka mala
Tulsi
Tulsi ka sabse purana ped